The second group that went on Kailash Mansarovar Yatra via Lipulekh returned to India
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में लिपुलेख दर्रे के जरिए कैलाश मानसरोवर की तीर्थयात्रा पर गया 47 सदस्यों का दूसरा जत्था मंगलवार को भारत लौट आया.
यात्रा की नोडल एजेंसी कुमांउ मंडल विकास निगम के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था तिब्बत में अपनी यात्रा पूरी कर सुबह सवा 10 बजे लिपुलेख पहुंचा.
उन्होंने बताया कि धुंध भरे मौसम के बीच लिपुलेख में श्रद्धालुओं का स्वागत भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने किया.
अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को बूंदी में रात्रि विश्राम करना था लेकिन पंचायत चुनाव के कारण उन्हें गुंजी शिविर में ठहराया जाएगा.
तिब्बत गए दूसरे जत्थे में कुल 48 श्रद्धालु थे हांलांकि, उसमें शामिल पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी यात्रा के दौरान घोड़े से गिरकर घायल होने के कारण दो दिन पहले ही भारत लौट आयी थीं.
इस साल लिपुलेख के जरिए पांच जत्थों में करीब 250 श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जा रहे हैं.