कश्मीर में आतंकवादियों का खौफ़ लगभग समाप्त: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-08-2025
The fear of terrorists in Kashmir is almost over: Lieutenant Governor Manoj Sinha
The fear of terrorists in Kashmir is almost over: Lieutenant Governor Manoj Sinha

 

श्रीनगर

 जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि घाटी में आतंकवादियों और उनके पूरे तंत्र का खौफ़ अब लगभग समाप्त हो चुका है।शनिवार शाम इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को संबोधित करते हुए सिन्हा ने बताया कि इस साल अब तक केवल एक ही ऐसा मामला सामने आया है जिसमें किसी स्थानीय युवक ने आतंकवादी संगठन का रुख किया।

उन्होंने कहा,"आज कश्मीर में हालात तेजी से बदल रहे हैं। अनंतनाग और पुलवामा जैसे जिले, जो कभी नकारात्मक कारणों से चर्चा में रहते थे, अब निवेश और औद्योगिक विकास के नए केंद्र बन रहे हैं। श्रीनगर की तुलना में पुलवामा में अधिक औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित हो रही हैं।"

सिन्हा ने बताया कि पुलवामा जैसे इलाके, जो कभी पुलिस और प्रशासन की पहुँच से दूर थे, अब बदल रहे हैं। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान का ज़िक्र करते हुए कहा कि
"पहले जिन गांवों में न तो पुलिस जा सकती थी और न ही सरकारी अधिकारी, अब वहाँ के हजारों युवा भारत का तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे। शोपियां और पुलवामा के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरी दुनिया ने इसे देखा।"

सिन्हा के अनुसार, कश्मीर में नए दौर की शुरुआत हो चुकी है जहाँ डर की जगह विश्वास और विकास की बयार बह रही है।