अड्डेबाजी’ रोकने को महिलाओं के लिए जामा मस्जिद के दरवाजे ‘बंद‘

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
अड्डेबाजी’ रोकने को महिलाओं के लिए जामा मस्जिद के दरवाजे ‘बंद‘
अड्डेबाजी’ रोकने को महिलाओं के लिए जामा मस्जिद के दरवाजे ‘बंद‘

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद को ‘पिकनिक स्पॉट’ बनाने वाली महिलाओं एवं लड़कियों के लिए मस्जिद के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. इस आशय का एक नोटिस जामा मस्जिद के दरवाजे पर लगाया गया है.

इस बारे में जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखरी ने आवाज द वॉयस से कहा कि मस्जिद में अड्डेबाजी बढ़ गई है. इससे मस्जिद की पवित्रता को नुकसान पहुंचता है.उन्हांेने कहा कि मस्जिद में महिलाओं और लड़कियों के प्रवेष पर रोक नहीं है. वेकल वैसी महिलाओं एवं लड़कियों के प्रवेष पर प्रतिबंध लगाई है, जिन्हांेने मस्जिद को अड्डा बना दिया है.

आरोप है कि हाल के दिनों में देखा गया है कि मस्जिद पिकनिक स्पॉट बन गया है. अक्सर मस्जिद के आसपास घूमने, मार्केटिंग करने वाली महिलाएं या अकेली लड़की अड्डेबाजी करते नजर आते हैं, जिन्हें न तो ऐतिहासिक मस्जिद के निरीक्षण से मतलब है और न ही इबादत करने से. इसपर दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है-

जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री रोकने का फैसला बिल्कुल गलत है. जितना हक एक पुरुष को इबादत का है उतना ही एक महिला को भी. मैं जामा मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी कर रही हूं. इस तरह महिलाओं की एंट्री बैन करने का अधिकार किसी को नहीं है.

हालांकि मालीवाल के ट्वीट पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है. प्रताप सिंह मेहना ने ट्विट किया-बहुत बढ़िया मैडम अब दो षब्द तिहाड़ में बलात्कारी द्वारा मंत्री जी की मालिष के बारे में भी अपेक्षित है. इसी तरह कई मुसलमानों ने मस्जिद की कार्रवाई को सही ठहराया है, जबकि कई निर्णय का विरोध कर रहे हैं.