The defeat in the Anta by-election proved that the BJP conducts fair elections: Radha Mohan Das Agarwal
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव के परिणाम ने राजनीतिक हलकों में चर्चाओं को तेज कर दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि इस सीट पर भाजपा की हार साफ तौर पर दर्शाती है कि पार्टी देश में पूरी तरह निष्पक्ष चुनाव कराती है। उनके अनुसार, अंता का नतीजा उन सभी आरोपों का जवाब है, जिनमें भाजपा पर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के आरोप लगते रहे हैं।
अग्रवाल ने कहा कि यदि भाजपा चाहती, तो दिल्ली और राजस्थान दोनों जगह सत्ता में होने के कारण वह चुनाव की प्रक्रिया को अपने पक्ष में मोड़ सकती थी। छह महीने से उपचुनाव तय था, लेकिन पार्टी ने न तो मतदाता सूची में हस्तक्षेप किया और न ही प्रशासनिक प्रभाव का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि “अगर हम चाहें तो अंता का चुनाव हमारी जेब में होता, लेकिन हमने जनभावनाओं का सम्मान किया और पूरी ईमानदारी के साथ चुनाव कराया।”
उन्होंने जम्मू-कश्मीर का उदाहरण भी पेश किया, जहां भाजपा अधिकांश सीटों पर हार गई, फिर भी 70 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। वहीं अंता में 81 प्रतिशत वोटिंग हुई, जिसे अग्रवाल ने भाजपा की पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए करारा जवाब है, जो भाजपा पर “वोट चोरी” के आरोप लगाते रहे हैं।
अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भ्रामक आरोप लगाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस नेताओं की ओर से दिए गए बयान जनता को भ्रमित करने का प्रयास मात्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करती है और जनता के फैसले को सम्मानपूर्वक स्वीकार करती है।
हालिया चुनावों में भाजपा को मिली बड़ी जीत का उल्लेख करते हुए अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और जनता के मन के बीच “समरसता” ही पार्टी की असली ताकत है।