हाजीपुर/पटना
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल सत्ता में आना नहीं, बल्कि बिहार का विकास करना है।
तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा,“राघोपुर की जनता ने लगातार दो बार मुझ पर भरोसा जताया है। यह तीसरी बार है जब मैं यहां से नामांकन दाखिल कर रहा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि राघोपुर की जनता इस बार भी मुझ पर भरोसा करेगी।”
उन्होंने कहा,“हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, हम बिहार को एक बेहतर राज्य बनाने के लिए लड़ रहे हैं। अब समय आ गया है कि बिहार भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त बने।”
तेजस्वी ने उन अफवाहों का खंडन किया जिनमें कहा जा रहा था कि वे दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा,“कुछ लोग अफवाह फैला रहे थे कि मैं दो सीटों से चुनाव लड़ूंगा। लेकिन सच्चाई यह है कि तेजस्वी 243 सीटों से चुनाव लड़ रहा है — क्योंकि मैं पूरे बिहार की आवाज़ हूं। पर व्यक्तिगत तौर पर मैं हमेशा की तरह सिर्फ राघोपुर से ही चुनाव लड़ रहा हूं।”
नामांकन से पहले तेजस्वी ने राघोपुर की जनता को परिवार जैसा बताया और कहा कि वे उनके भरोसे और विश्वास पर फिर से खरा उतरने के लिए तैयार हैं।उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है, और यह चुनाव उसी बदलाव की दिशा में एक कदम है।गौरतलब है कि राघोपुर सीट तेजस्वी यादव के परिवार की पारंपरिक सीट रही है। यहां से पहले लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भी विधायक रह चुके हैं।