नई दिल्ली
श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या गुरुवार से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आ रही हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा होगी।विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस यात्रा के दौरान अमरसूर्या भारत के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगी और आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगी।
यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की श्रीलंका यात्रा को छह महीने पूरे हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि अमरसूर्या की यात्रा भारत-श्रीलंका के बीच नियमित उच्चस्तरीय संवाद की परंपरा को आगे बढ़ाएगी और गहरे, बहुआयामी संबंधों को सुदृढ़ करेगी।
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया:"यह यात्रा भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘महासागर विजन’ को बल देते हुए दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण रिश्तों को और मज़बूत बनाएगी।"
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस वर्ष मार्च में मॉरीशस में ‘महासागर विजन’ यानी "क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति" की घोषणा की थी, ताकि भारत और ग्लोबल साउथ के देशों के बीच सहयोग बढ़ाया जा सके।
प्रमुख कार्यक्रम:
-
श्रीलंका की प्रधानमंत्री अमरसूर्या ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ में मुख्य भाषण देंगी।
-
वे आईआईटी दिल्ली और नीति आयोग का दौरा कर शिक्षा और तकनीकी सहयोग की संभावनाओं का मूल्यांकन करेंगी।
-
हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा होने के नाते, वे अपने पुराने शिक्षण संस्थान का भी दौरा करेंगी।
-
इसके अलावा, वह भारत-श्रीलंका के बीच व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए व्यापारिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी।