नई दिल्ली
इंदौर ने एक बार फिर स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में इंदौर को ‘सुपर स्वच्छ लीग’ श्रेणी में लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। वहीं सूरत ने दूसरा और नवी मुंबई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए। इस वर्ष के सर्वेक्षण में कुल 78 पुरस्कार चार प्रमुख श्रेणियों में प्रदान किए गए —
सुपर स्वच्छ लीग शहर,
पांच अलग-अलग जनसंख्या वर्गों में शीर्ष तीन स्वच्छ शहर,
विशेष श्रेणियाँ जैसे: गंगा शहर, छावनी बोर्ड, सफाई मित्र सुरक्षा, महाकुंभ,
राज्य स्तरीय पुरस्कार।
10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में
अहमदाबाद पहले स्थान पर रहा,
भोपाल दूसरे स्थान पर,
लखनऊ तीसरे स्थान पर रहा।
तीन लाख से दस लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में
नोएडा सबसे स्वच्छ शहर बना,
इसके बाद चंडीगढ़ और मैसुरु का स्थान रहा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक भव्य समारोह में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहे।
मंत्रालय के अनुसार, इस बार सर्वेक्षण में 4,500 से अधिक शहरों के 14 करोड़ से अधिक नागरिकों ने प्रत्यक्ष और डिजिटल माध्यमों (जैसे स्वच्छता ऐप, मायगव, सोशल मीडिया) के जरिए भागीदारी की।
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए 3,000 से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं ने देश भर के हर वार्ड में 45 दिनों तक गहन निरीक्षण किया।
मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इंदौर, सूरत और नवी मुंबई लगातार वर्षों से स्वच्छता के मानकों में अग्रणी रहे हैं और इन शहरों ने देश में स्वच्छता के नए मानक स्थापित किए हैं। इसके साथ ही, छोटे शहरों में प्रगति को प्रोत्साहित करने के लिए ‘स्वच्छ शहर’ श्रेणी की शुरुआत की गई है।
इस वर्ष का सर्वेक्षण केवल रैंकिंग नहीं, बल्कि स्वच्छता के प्रति बढ़ती जागरूकता और स्थानीय निकायों की प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है।