PM मोदी ने मंगल पांडे की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा – उनकी वीरता सदैव रहेगी प्रेरणा स्रोत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-07-2025
PM Modi paid tribute to Mangal Pandey on his birth anniversary, said – his bravery will always be a source of inspiration
PM Modi paid tribute to Mangal Pandey on his birth anniversary, said – his bravery will always be a source of inspiration

 

नयी दिल्ली,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंग्रेजी शासन के खिलाफ उनके साहस और बलिदान की सराहना की।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा,
“महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। वह ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती देने वाले देश के अग्रणी योद्धा थे। उनके साहस और पराक्रम की कहानी देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।”

मंगल पांडे, जो ईस्ट इंडिया कंपनी की बंगाल सेना में एक सैनिक थे, का जन्म 19 जुलाई 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था। उन्होंने 1857 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए विद्रोह में अहम और निर्णायक भूमिका निभाई थी।

इतिहासकार 1857 के इस संग्राम को भारत का “पहला स्वतंत्रता संग्राम” मानते हैं, जिसमें मंगल पांडे की वीरता और बलिदान ने स्वतंत्रता की लौ को प्रज्वलित किया।