दिल्ली में 7,900 छात्रों ने 'तिरंगा दौड़' में भाग लिया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 10-08-2025
7,900 students participated in 'Tiranga Run' in Delhi
7,900 students participated in 'Tiranga Run' in Delhi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
स्वतंत्रता दिवस समारोह के आलोक में दिल्ली सरकार की आयोजित ‘तिरंगा रन’ में रविवार को करीब 7900 छात्रों ने भाग लिया। यह दौड़ त्यागराज स्टेडियम से शुरू होकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर संपन्न हुआ। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है.

बयान में कहा गया है कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखायी. इसमें कहा गया है कि इस दौड़ का आयोजन शिक्षा निदेशालय ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत किया था, जिसका थीम ‘दिल्ली उठे गर्व से’ था.
 
इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय ध्वज थामे प्रतिभागियों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतीकात्मक मार्ग तय किया.
 
सूद ने कहा, "यह महज एक दौड़ नहीं है, बल्कि भारत की एकता, देशभक्ति और इसके नागरिकों की अदम्य भावना का उत्सव है.