जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़ में सैनिक शहीद

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-05-2025
Soldier martyred in encounter in Kishtwar, Jammu and Kashmir
Soldier martyred in encounter in Kishtwar, Jammu and Kashmir

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया और उस दौरान सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. कहा जा रहा है कि चार आतंकवादियों को इलाके में घेर लिया गया है.
 
व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई. उसने बताया कि अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है. व्हाइट नाइट कोर ने कहा, ‘‘अभियान के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है. गोलीबारी में हमारा एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और सर्वोत्तम चिकित्सा उपचारों के बावजूद उसकी मौत हो गई. इसने कहा है कि अभियान अभी जारी है.