श्रीनगर
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में स्थित खूबसूरत पहलगाम घाटी में जिंदगी एक बार फिर अपनी पुरानी लय में लौटती दिख रही है। पिछले अप्रैल में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी, के बाद यह इलाका करीब छह महीने तक सन्नाटे में डूबा रहा। लेकिन अब मंगलवार से यहां फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है — जो इस क्षेत्र में सामान्य स्थिति लौटने की बड़ी निशानी मानी जा रही है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पहलगाम में मंगलवार को एक तेलुगु कॉमेडी फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से शुरू हुई। फिल्म का निर्देशन बिमल कृष्णा कर रहे हैं, जो ‘जेस्सी’ और ‘लेडीज़ एंड जेंटलमेन’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
बिमल कृष्णा ने कहा,“मैं हर कश्मीरी का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। पहलगाम में हुई घटना के बाद हम सबसे पहले यहां शूटिंग करने आए हैं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह जगह अब पूरी तरह सुरक्षित है। हमें यहां किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है। उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी पर्यटक यहां निडर होकर आएंगे।”
निर्देशक ने बताया कि वे अपनी फिल्म के लिए एक खूबसूरत और प्राकृतिक लोकेशन की तलाश में थे।
उन्होंने बताया,“काफी सोच-विचार के बाद मेरे दिमाग में ख्याल आया — क्यों न कश्मीर को चुना जाए? जुलाई में जब हम लोकेशन देखने आए थे, तब हमें कोई समस्या नहीं हुई। सरकार, सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों ने हमारा बहुत सहयोग किया। उन कुछ दिनों में हमें ऐसा लगा जैसे हम उनके परिवार का हिस्सा हैं,”
पहलगाम में फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद बिमल और उनकी टीम श्रीनगर में फिल्म के अगले हिस्से की शूटिंग करेंगे।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस घटना के बाद इलाके के कई पर्यटन स्थलों को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया था।
हालांकि, सितंबर में सभी पर्यटन स्थल दोबारा खोल दिए गए हैं। अब अरु घाटी, राफ्टिंग पॉइंट यान्नर, अक्कड़ पार्क, पद्शाही पार्क, कमान पोस्ट, दागोन टॉप, रामबन, और रियासी जैसे लोकप्रिय स्थानों पर फिर से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ रही है। इसी माहौल में पहलगाम में फिल्मों की शूटिंग की वापसी ने स्थानीय लोगों में नई उम्मीद जगा दी है — कि घाटी में अब शांति और सिनेमा दोनों लौट रहे हैं।