शुभांशु शुक्ला ने युवाओं को लेकर कही बड़ी बात, भविष्य बेहद उज्ज्वल है

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 25-08-2025
Shubhanshu Shukla said a big thing about the youth, the future is very bright
Shubhanshu Shukla said a big thing about the youth, the future is very bright

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अंतरिक्ष यात्री एवं भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने भविष्य को ‘बेहद उज्ज्वल’ बताते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सफलता का आधार केवल दृढ़ता है.

शुभांशु अपने ऐतिहासिक ‘एक्सिओम-4’ अंतरिक्ष मिशन के बाद पहली बार आज सुबह अपने गृह नगर लखनऊ पहुंचे. हालांकि, वह 17 अगस्त को अमेरिका से भारत लौट आए थे, लेकिन 18 अगस्त को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक सहित अन्य संपर्क कार्यक्रमों में भाग लेने के कारण अब वह उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे हैं.
 
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के पूर्व छात्र शुक्ला ने अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों के प्रशिक्षण और पिछले एक वर्ष में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक उड़ान भरने तथा वापस लौटने के पूरे अनुभव के आधार पर, मुझे लगता है कि भविष्य बेहद उज्ज्वल है।...हमारे पास सही अवसर हैं.
 
शुक्ला ने बताया, ‘‘अंतरिक्ष में कक्षा (ऑर्बिट) में रहते हुए मेरी बच्चों से तीन बार बातचीत हुई और इस दौरान किसी बच्चे ने यह नहीं पूछा कि मैं क्या करते हैं या अंतरिक्ष यात्री क्या करते हैं, बल्कि यह सवाल पूछा- मैं अंतरिक्ष यात्री कैसे बनूं?’’
 
शुक्ला ने स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की.