Several Delhi schools received bomb threat emails, but investigations revealed them to be fake.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूलों को बृहस्पतिवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले, जिन्हें बाद में ‘फर्जी’ घोषित कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन स्कूलों में चाणक्यपुरी स्थित ब्रिटिश स्कूल और संस्कृति स्कूल, बाराखंभा स्थित मॉडर्न स्कूल, पश्चिम विहार स्थित दून पब्लिक स्कूल और श्री अरबिंदो मार्ग स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल (एमआईएस) शामिल हैं।
कई स्कूलों को भेजे गए ईमेल में कहा गया, ‘‘मैं आपको एक अत्यंत गंभीर और जरूरी चेतावनी के साथ लिख रहा हूं। आपकी इमारत में कई बहुत शक्तिशाली बम रखे गए हैं जो किसी भी समय फट सकते हैं। इन बमों में बहुत विनाशकारी शक्ति है, जिससे बहुत जल्दी विस्फोट हो सकता है और सैकड़ों निर्दोष बच्चों व कई शिक्षकों की जान जा सकती है।’’
इसमें कहा गया, ‘‘तुरंत और जितनी जल्दी हो सके निकासी की जानी चाहिए। कृपया बिना किसी देरी के इन निर्देशों का पालन करें।’’
मेल में यह भी कहा गया कि घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत कार्रवाई करें।
अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते, खोजी कुत्ते और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं तथा तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद बम की धमकी को ‘फर्जी’ घोषित कर दिया गया।