संघ का अनुशासन और सेवा भाव समाज की प्रगति की नींव: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 26-08-2025
Sangh's discipline and spirit of service is the foundation of social progress: Chief Minister Rekha Gupta
Sangh's discipline and spirit of service is the foundation of social progress: Chief Minister Rekha Gupta

 

नई दिल्ली

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का अनुशासन और सेवा की भावना समाज की प्रगति और राष्ट्रीय राजधानी के उज्ज्वल भविष्य का मजबूत आधार है।

मुख्यमंत्री गुप्ता ने आज संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने कहा कि उन्हें भागवत से मार्गदर्शन पाने का सौभाग्य मिला।

रेखा गुप्ता ने संघ प्रमुख की सादगी और प्रेरक विचारों को देशहित में निरंतर कार्य करने की प्रेरणा बताया।

‘एक्स’ पर साझा किए गए अपने संदेश में उन्होंने लिखा,“विश्व का सबसे बड़ा गैर-राजनीतिक संगठन ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ संस्कार, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा की उस महान परंपरा का प्रतीक है, जिसने भारत माता की सेवा को जीवन का सर्वोच्च ध्येय बनाया है।”

उन्होंने आगे कहा,“संघ की साधना, अनुशासन और सेवा का भाव हमारे समाज तथा दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य की अमृतधारा है।”