राजनाथ सिंह रूस की ‘विक्टरी डे परेड’ में नहीं होंगे शामिल, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ लेंगे भाग

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-05-2025
Rajnath Singh will not participate in Russia's 'Victory Day Parade', Minister of State for Defence Sanjay Seth will participate
Rajnath Singh will not participate in Russia's 'Victory Day Parade', Minister of State for Defence Sanjay Seth will participate

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

 
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रूस द्वारा नौ मई को मॉस्को में आयोजित ‘विक्टरी डे परेड’ में शामिल नहीं होंगे और उनके स्थान पर रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ वहां भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

मॉस्को में नौ मई को आयोजित वाले समारोह में रक्षा राज्य मंत्री सेठ को भेजने का कदम पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव मद्देनजर उठाया गया है.
 
रूस ने द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत विजय की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित ‘विक्टरी डे परेड’ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया था, लेकिन यह निर्णय लिया गया कि सिंह इसमें शिरकत करेंगे. सूत्रों ने बताया कि सेठ परेड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. रूस ने इस वर्ष ‘विक्टरी डे परेड’ में भाग लेने के लिए कई मित्र देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है.
 
प्रधानमंत्री मोदी पिछले वर्ष राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन और कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो बार रूस गए थे. इस वर्ष रूसी राष्ट्रपति के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शिरकत के लिए भारत आने की उम्मीद है.