राजस्थान: सरकार ने सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक और ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी को पद से हटाया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 06-10-2025
Rajasthan: The government removed the superintendent of Sawai Mansingh Hospital and the in-charge of the trauma centre.
Rajasthan: The government removed the superintendent of Sawai Mansingh Hospital and the in-charge of the trauma centre.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
राजस्थान सरकार ने सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग की घटना के मामले में कार्रवाई करते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी और ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ को पद से हटा दिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही अस्पताल में पदस्थापित अधिशाषी अभियंता मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
 
उन्होंने बताया कि वहीं अग्नि सुरक्षा (फायर सेफ्टी) के लिए नियोजित एजेंसी ‘एसके इलेक्ट्रिक कंपनी’ की निविदा निरस्त करते हुए कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
 
जयपुर के सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात आग लगने से गंभीर रूप से बीमार कम से कम छह मरीजों की मौत हो गई।
 
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आग की घटना के बाद देर रात रात तीन बजे अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया और मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
 
आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने संबंधित अधिकारियों को पद से हटाने सहित निलंबन की यह कार्रवाई की।
 
राज्य सरकार ने सवाई मानसिंह अस्पताल में अधीक्षक का कार्यभार डॉ. मृणाल जोशी को एवं ट्रॉमा सेंटर के अधीक्षक का कार्यभार डॉ. बीएल यादव को दिया है। इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सोमवार को घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया और मामले की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति के सदस्यों को सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।