राजस्थान: बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से 9 लोगों की मौत, कई घायल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 08-05-2025
Rajasthan: 9 killed, several injured as gas cylinder explodes in Bikaner
Rajasthan: 9 killed, several injured as gas cylinder explodes in Bikaner

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार को एक दुकान में गैस सिलेंडर में हुए भीषण विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बीकानेर शहर के व्यस्ततम कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित मदन मार्केट में हुई. विस्फोट में दुकान वाली बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई. 
 
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मार्केट की पहली मंजिल की छत ढह गई और दर्जनों लोग मलबे में दब गए. एएसपी विशाल जांगिड़ ने बताया, "घटना एक दुकान में हुई जहां सोने-चांदी से जुड़ा काम होता था. अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है." एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और पुलिस की संयुक्त टीमों ने मलबे से पांच और शव बरामद किए. 
 
राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बीकानेर में गैस सिलेंडर विस्फोट में 9 लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं." उन्होंने कहा, "मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने तथा परिवार के सदस्यों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं." आगे की जांच अभी जारी है.