उत्तराखंड में राज भवन का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ किया गया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 01-12-2025
Raj Bhavan in Uttarakhand has been renamed as Lok Bhavan.
Raj Bhavan in Uttarakhand has been renamed as Lok Bhavan.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
उत्तराखंड के देहरादून और नैनीताल स्थित राज्यपाल के आधिकारिक आवास का नाम राज भवन से बदलकर ‘लोक भवन’ कर दिया गया है।
 
राज्यपाल के सचिव रविनाथ रमन द्वारा इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी की गई।
 
अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के पत्र और उत्तराखंड के राज्यपाल की स्वीकृति के बाद देहरादून और नैनीताल स्थित राज भवन का नाम आधिकारिक रूप से ‘लोक भवन’ किया जाता है।
 
यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।