आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
रेल मंत्रालय ने नवी मुंबई में सीवूड्स-दारावे स्टेशन का नाम बदलकर सीवूड्स-दारावे-करावे कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सीवूड्स पास की एक आवासीय सोसायटी का नाम है, जबकि दारावे और करावे आस-पास के दो गांव हैं।
अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध पर हार्बर लाइन के इस स्टेशन का नाम बदला गया है।
हार्बर रेल लाइन नवी मुंबई को मुंबई महानगर से जोड़ती है।
मध्य रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘महाराष्ट्र सरकार की अधिसूचना और भारत के महासर्वेक्षक के पत्र के अनुसार इस स्टेशन का नया नाम अंग्रेजी में सीवूड्स-दारावे-करावे पढ़ा जाए। सभी रेलवे रिकॉर्ड, ‘साइनेज (दिशासूचक/पहचानसूचक बोर्ड)’, घोषणाओं और यात्री सूचना प्रणालियों को नए नाम के अनुसार अद्यतन किया जाएगा। ’’