प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किए

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 12-10-2023
Prime Minister Narendra Modi visited Adi Kailash from Kailash View Point in Pithoragarh, Uttarakhand.
Prime Minister Narendra Modi visited Adi Kailash from Kailash View Point in Pithoragarh, Uttarakhand.

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में कैलाश व्यू पॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किए. यह व्यू पॉइंट जोलिंगकोंग इलाके में है जहां से कैलाश पर्वत साफ नजर आता है. इसके साथ ही पीएम ने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की। नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं. 

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं. यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है. प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की.

साथ ही पीएम ने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की. यहां से 20 किलोमीटर दूर चीन की सीमा शुरू हो जाती है. नरेंद्र मोदी देश के पहले PM हैं, जिन्होंने उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पर्वत का दर्शन किया. यह व्यू पॉइंट जोलिंगकोंग इलाके में है जहां से कैलाश पर्वत साफ नजर आता है. इसके लिए अब चीन के कब्जे वाले तिब्बत जाने की जरूरत नहीं होगी.

कैलाश दर्शन के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड में धारचूला से 70 किमी दूर और 14000 फीट ऊपर बसे गुंजी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. यह गांव अगले दो साल में बड़े धर्म नगर शिव धाम के रूप में विकसित हो जाएगा. 

कैलाश व्यू प्वाइंट, ओम पर्वत और आदि कैलाश के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का धारचूला के बाद यही सबसे बड़ा और अहम पड़ाव होगा. यहां बड़े यात्री निवास, होटल बनेंगे. भारतीय टेलीकॉम कंपनियों का नेटवर्क भी मिलेगा. गांव में होम स्टे बढ़ाए जाएंगे.