झारसुगुड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा से देश के विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया। उन्होंने राज्य में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और ग्रामीण आवास जैसे अहम क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
प्रधानमंत्री ने देश के आठ आईआईटी संस्थानों—तिरुपति, पालक्काड, भिलाई, जम्मू, धारवाड़, जोधपुर, पटना और इंदौर—में 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचे के विस्तार की आधारशिला रखी। इस पहल से अगले चार वर्षों में लगभग 12,000 नई सीटें बढ़ाई जाएंगी, जिससे उच्च शिक्षा में व्यापक सुधार होगा।
ओडिशा में उन्होंने संबलपुर सिटी और सरला के बीच 273 करोड़ रुपये की लागत से रेल फ्लाईओवर परियोजना की नींव रखी, साथ ही आईआईटी भुवनेश्वर के सहयोग से सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिज़ाइन एवं मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) पार्क की स्थापना का शिलान्यास भी किया।
प्रधानमंत्री ने तकनीकी शिक्षा में सुधार के लिए MERITE योजना का शुभारंभ किया। यह योजना देशभर के 275 सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता, समानता, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
ओडिशा कौशल विकास परियोजना चरण-2 के अंतर्गत संबलपुर और ब्रह्मपुर में 1,979 करोड़ रुपये की लागत से दो विश्व कौशल केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों में कृषि प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, खुदरा, समुद्री क्षेत्र और हॉस्पिटैलिटी जैसे उभरते क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राज्य के युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए पांच आईटीआई को ‘उत्कर्ष आईटीआई’ में बदला जाएगा, जबकि 25 आईटीआई को उत्कृष्टता केंद्रों में परिवर्तित किया जाएगा। इसके अलावा एक नया परिशुद्धता इंजीनियरिंग भवन भी स्थापित किया जाएगा, जो अत्याधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण की सुविधा देगा।
डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने 130 उच्च शिक्षा संस्थानों में 90 करोड़ रुपये की लागत से वाई-फाई नेटवर्क की शुरुआत की, जिससे प्रतिदिन ढाई लाख से अधिक छात्रों को मुफ्त इंटरनेट डेटा मिलेगा।
स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री ने 3,000 करोड़ रुपये की लागत से ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और संबलपुर स्थित वीआईएमएसएआर को विश्वस्तरीय सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने के मास्टरप्लान का अनावरण किया। इन सुविधाओं में ट्रॉमा केयर यूनिट, डेंटल कॉलेज, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं और उन्नत शैक्षणिक ढांचा शामिल होगा।
प्रधानमंत्री ने ब्रह्मपुर से गुजरात के सूरत जिले के उधना तक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा, उन्होंने 1,400 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कोरापुट-बैगुडा रेल लाइन (34 किमी) और मनाबर-कोरापुट-गोरपुर रेल खंड (82 किमी) का लोकार्पण किया।
दूरसंचार क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री ने बीएसएनएल की ‘स्वदेशी तकनीक’ से निर्मित 97,500 से अधिक 4G टावरों का उद्घाटन किया, जिन पर 37,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
प्रधानमंत्री ने अंत्योदय गृह योजना के अंतर्गत 50,000 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। इस योजना के तहत दिव्यांगजन, विधवाएं, गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज और प्राकृतिक आपदाओं के शिकार ग्रामीण परिवारों को पक्के मकान और वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
उल्लेखनीय है कि यह प्रधानमंत्री मोदी की ओडिशा की छठी यात्रा है, जो जून 2024 में राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से हुई है। इस यात्रा के माध्यम से उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि केंद्र सरकार ओडिशा के सर्वांगीण विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।