राष्ट्रपति चुनाव: यूपी में शाहजील इस्लाम समेत कई सपा विधायकों ने किया क्रॉस वोट

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-07-2022
राष्ट्रपति चुनाव: यूपी में शाहजील इस्लाम समेत कई सपा विधायकों ने किया क्रॉस वोट
राष्ट्रपति चुनाव: यूपी में शाहजील इस्लाम समेत कई सपा विधायकों ने किया क्रॉस वोट

 

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक शिवपाल यादव ने सोमवार को पार्टी लाइन को धता बताते हुए एनडीए अध्यक्ष पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया. समाजवादी पार्टी विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन कर रही है.

शिवपाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यशवंत सिन्हा ने एक बार मुलायम सिंह यादव को आईएसआई एजेंट कहा था और हम उनका कभी समर्थन नहीं कर सकते. कट्टर सपा नेता, जो मुलायम सिंह के सिद्धांतों का पालन करते हैं, वे कभी भी इस तरह के आरोप लगाने वाले उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे." शिवपाल ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर सिन्हा को समर्थन देने पर पुनर्विचार करने को कहा था.

बरेली से समाजवादी पार्टी के विधायक और सपा के एक अन्य विधायक शाहजील इस्लाम ने भी कथित तौर पर राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है. उन्होंने द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया है, जबकि उनकी पार्टी यशवंत सिन्हा का समर्थन कर रही है. इस्लाम शिवपाल के साथ विधान भवन पहुंचे थे.