नई दिल्ली
मीडिया को जारी एक बयान में जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष सय्यद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि मदीना के पास हुए बस हादसे में 42 तीर्थयात्रियों की मौत अत्यंत दुखद घटना है। उमराह के लिए गए इन यात्रियों में से अधिकांश हैदराबाद के निवासी थे। इस कठिन समय में मेरी हार्दिक संवेदनाएँ सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि ये यात्री एक पवित्र यात्रा पर थे और इबादत का एक महान कार्य पूरा कर रहे थे। पैगंबर (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) का कथन है कि “हज और उमराह करने वाले अल्लाह के मेहमान होते हैं।” हमें उम्मीद है कि उमराह के दौरान जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, अल्लाह उन्हें शहादत का दर्जा देगा। हम दुआ करते हैं कि अल्लाह उन्हें जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे।
उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि मृतकों के पार्थिव शरीर को जल्द भारत लाने की व्यवस्था की जाए, घायलों को पूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।
अल्लाह से दुआ है कि वह परिजनों को सब्र दे और मृतकों को मोक्ष एवं स्वर्ग प्रदान करे। आमीन।