Mamata is plotting to turn West Bengal into Bangladesh, her exit is certain in this election: Giriraj
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तृणमूल कांग्रेस शासित प्रदेश को बांग्लादेश बनाने की साजिश रचने का आरोप लगाया और दावा किया अगले विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता उनकी विदाई सुनिश्चित कर देगी।
उन्होंने बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी पराजय के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के परिवार में जारी विवाद को लेकर तंज कसते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक ‘प्राइवेट लिमिटेड कंपनी’ है, जो एनपीए (गैर निष्पादित परिसंपत्ति) हो गया है और यही कारण है कि परिवार में कोहराम मचा है।
केंद्रीय मंत्री सिंह रविवार को अनूपपुर जिले के अमरकंटक पहुंचे थे, जहां उन्होंने नर्मदा नदी के उद्गम स्थल पर पूजा-अर्चना की और कई स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत को ‘‘विकास की सूनामी’’ करार दिया और कहा ‘‘बंगाल वाली दीदी, अब बंगाल की बारी है।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ममता दीदी वोट के लिए बंगाल को बांग्लादेश बनाने की साजिश रच रही हैं। बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के लिए उन्होंने ‘रेड कार्पेट’ बिछा रखा है। वहां की जनता भयभीत है, खास कर हिंदू।’’