श्रीनगर
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को श्रीनगर में 11 स्थानों पर छापेमारी की। यह अभियान उन ठिकानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से चलाया गया जो आतंकी गतिविधियों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समर्थन दे रहे हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, हमले के बाद से अब तक लगभग 150 आतंकवादियों या उनके सहयोगियों के घरों और ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाए जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि ये कार्रवाइयां आतंकी नेटवर्क को कमजोर करने और उनके समर्थन तंत्र को तोड़ने की रणनीति का हिस्सा हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने आतंकवाद को समर्थन देने वाले ढांचे को ध्वस्त करने के लिए अभियान तेज कर दिया है। यह पहल गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत दर्ज मामलों की जांच को आगे बढ़ाने और प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के सहयोगियों की भूमिका को बेनकाब करने की दिशा में की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह पूरी कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ कश्मीर पुलिस की सतत, प्रतिबद्ध और निर्णायक कोशिशों का हिस्सा है।