18 जुलाई को PM Modi का बिहार और बंगाल दौरा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-07-2025
PM Modi's visit to Bihar and Bengal on 18 July
PM Modi's visit to Bihar and Bengal on 18 July

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे, जहां वे मोटिहारी और दुर्गापुर में ₹12,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, मोदी सुबह 11:30 बजे बिहार के मोतिहारी और दोपहर 3 बजे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.
 
बिहार में विकास की बौछार

पीएम मोदी बिहार में रेलवे, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों से जुड़ी अनेक योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसमें समस्तीपुर-बछवाड़ा सेक्शन में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग, दरभंगा-समस्तीपुर और दरभंगा-नरकटियागंज रेलवे लाइन का डबलिंग प्रोजेक्ट शामिल है.
 
पटना में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा और भटनी-छपरा ग्रामीण रेल लाइन पर सिग्नलिंग व ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा.
 
सड़क परियोजनाओं में NH-319 के आरा बायपास की फोर-लेनिंग और पररिया से मोहनिया तक का ₹820 करोड़ का प्रोजेक्ट प्रमुख है, जो बिहार और झारखंड के बीच सुगम कनेक्टिविटी देगा. इसके अलावा दरभंगा में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क और पटना में अत्याधुनिक स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन होगा.
 
मत्स्य और ग्रामीण क्षेत्र को बढ़ावा

प्रधानमंत्री मोदी मत्स्य संपदा योजना के तहत बिहार में फिश हैचरी, बायोफ्लॉक यूनिट्स, ऑर्नामेंटल फिश फार्मिंग और फिश फीड मिल्स जैसी योजनाएं लॉन्च करेंगे। साथ ही, 61,500 स्वयं सहायता समूहों को ₹400 करोड़ की सहायता और पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 40,000 लाभार्थियों को ₹160 करोड़ की राशि जारी करेंगे.
 
बंगाल में ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर को बल

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मोदी ₹5,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इसमें भारत पेट्रोलियम की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना (₹1,950 करोड़) और दुर्गापुर-कोलकाता गैस पाइपलाइन (132 किमी) शामिल है, जो ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा’ योजना के तहत है. इसके साथ ही DVC के दूर्गापुर व रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशनों में प्रदूषण नियंत्रण सिस्टम (FGD) की शुरुआत की जाएगी, जिसकी लागत ₹1,457 करोड़ है.
 
रेलवे कनेक्टिविटी के तहत पीएम मोदी पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन डबलिंग (36 किमी) परियोजना और दो रोड ओवर ब्रिज (ROBs) का उद्घाटन करेंगे, जो पश्चिम बर्धमान में ‘सेतु भारतम’ कार्यक्रम के तहत बनाए गए हैं. यह दौरा प्रधानमंत्री की विकास योजनाओं और पूर्वी भारत में कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार के अवसरों को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Ask ChatGPT