पीएम मोदी का मुसलमानों से आत्मचिंतन का आह्वान स्वागत योग्य : डाॅ. ख्वाजा इफ्तिखार अहमद

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 07-05-2024
PM Modi's call for introspection to Muslims is welcome: Dr. Khwaja Iftikhar Ahmed
PM Modi's call for introspection to Muslims is welcome: Dr. Khwaja Iftikhar Ahmed

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

मुस्लिम बुद्धिजीवी डाॅ. ख्वाजा इफ्तिखार अहमद ने पीएम मोदी का मुसलमानों से आत्मचिंतन के आह्वान का स्वागत किया है.पीएम मोदी ने एक न्यूज चैनल को दिए अपने एक खास साक्षात्कार में मुसलमानों को मुखातिब करते हुए कहा था कि अपने बच्चों के भविष्य की खातिर उनका और भाजपा का विरोध करने सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने रुख का आत्मनिरीक्षण करें.

इससे पहले पीएम मोदी ने सीतापुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि सभी मुस्लिम भाई-बहन देख रहे हैं कि केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ मुस्लिम समुदाय समेत उन सभी को मिल रहा है.
 

पीएम का यह इंटरव्यू पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘ वैचारिक समन्वय . एक व्यावहारिक पहल ’के लेखक डाॅ. ख्वाजा इफ्तेखार अहमद ने कहा, ‘‘मुस्लिम समुदाय अपने ही बुने जाल का भुक्तभोगी है, जिस ने उसकी मानसिकता को रचनात्मक और निष्पक्ष भाव से सोचने को प्रतिबंधित कर दिया है.

उन्होंने अपने बयान में मुसलमानों से सवाल किया -‘‘ कब वह स्व उन्मुख स्वतंत्र सोच को अपनाएगा ? उन्होंने कहा, ‘‘ मैं प्रधानमंत्री जी की इस बात से पूर्णतः सहमत हूँ जिस मैं उन्हीं ने मुस्लिम समुदाय को आत्मचिंतन का आह्वान किया है जो अति स्वागत योग्य है.’’

ख्वाजा ने आगे कहा, ‘‘ उनका मुस्लिमों के लिए यह आह्वान कि वह भाजपा कार्यालय अपनी उपस्थिति से भर दें, वहां जाकर बैठे, पदाधिकारियों और आम कार्यकर्ताओं से मिलें और धरातल को अपनी आंख से देखें. समझें और उसका आत्म निरीक्षण करें. कौन उनको रोक रहा है?