प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरिया के विशेष दूतों से मुलाकात की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-07-2025
PM Modi meets Special Envoys from South Korea
PM Modi meets Special Envoys from South Korea

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दक्षिण कोरिया के विशेष दूतों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और कहा कि उस देश के साथ भारत की विशेष रणनीतिक साझेदारी नवाचार और रक्षा से लेकर पोत निर्माण तक बढ़ती जा रही है.
 
मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा कि लोकतंत्रों के बीच घनिष्ठ सहयोग हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि में योगदान देता है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘श्री किम बू क्यूम के नेतृत्व में कोरिया गणराज्य के विशेष दूतों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हुई. राष्ट्रपति ली जे म्यांग के साथ अपनी सकारात्मक बैठक को याद किया। भारत-कोरिया गणराज्य विशेष रणनीतिक साझेदारी, जिसके 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं, नवाचार और रक्षा से लेकर जहाज निर्माण और कौशल गतिशीलता तक निरंतर आगे बढ़ रही है.’’ दक्षिण कोरिया का आधिकारिक नाम कोरिया गणराज्य है.