प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो रेल की ‘येलो लाइन’ का उद्घाटन किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 10-08-2025
PM Modi inaugurates the 'Yellow Line' of Bengaluru Metro Rail
PM Modi inaugurates the 'Yellow Line' of Bengaluru Metro Rail

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु मेट्रो रेल की बहुप्रतीक्षित ‘येलो लाइन’ का उद्घाटन किया। इससे बेंगलुरु के आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) केंद्र को जोड़ने वाले कई भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात की भीड़ कम होने की उम्मीद है.

प्रधानमंत्री ने आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की और यात्रा के दौरान छात्रों से बातचीत की.
 
अधिकारियों ने बताया कि लगभग 7,160 करोड़ रुपये की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो की द्वितीय चरण की परियोजना के तहत आरवी रोड से बोम्मासंद्रा तक 19 किलोमीटर से अधिक लंबे मार्ग में 16 स्टेशन हैं.
 
‘येलो लाइन’ के शुरू होने से बेंगलुरु में मेट्रो रेल का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा, जो क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को सेवा प्रदान करेगा.
 
अधिकारियों के अनुसार, इस नयी सुविधा से होसुर रोड, सिल्क बोर्ड जंक्शन और इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी जंक्शन जैसे कई भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात की भीड़ कम होने की उम्मीद है.
 
उपमुख्यमंत्री और बेंगलुरु विकास मामलों के प्रभारी मंत्री डी. के. शिवकुमार ने हाल में कहा था कि ‘येलो लाइन’ के लिए ‘‘तीन ट्रेन’’ आ चुकी हैं और चौथी इसी महीने आएगी। उन्होंने कहा था कि अभी तीन ट्रेन 25 मिनट के अंतराल पर चलेंगी और बाद में यह आवृत्ति बढ़ाकर 10 मिनट कर दी जाएगी.
 
प्रधानमंत्री का काफिला जब केएसआर (क्रांतिवीर संगोल्लि रायाण्ण) बेंगलुरु (सिटी) रेलवे स्टेशन से रागीगुड्डा स्टेशन की ओर बढ़ रहा था तब बारिश के बावजूद सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों ने प्रधानमंत्री का ‘‘मोदी, मोदी’’ के नारे लगाकर स्वागत किया और उन पर पुष्पवर्षा की.
 
मोदी ने भी अपनी कार के अंदर से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.
 
इस दौरान कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.