आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को इस बात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की कि उन्होंने दिन में बिहार के गयाजी का दौरा करने के दौरान निर्वाचन आयोग का इस्तेमाल करके ‘वोट चुराने’ की अपनी सरकार की कथित कोशिश पर एक शब्द भी नहीं बोला.
कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के छठे दिन भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भी मोदी पर हमला बोला.
गांधी ने कहा, ‘‘एसआईआर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा और निर्वाचन आयोग द्वारा आपका वोट चुराने का एक प्रयास है। वे आपके मतदान के अधिकार को छीनने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. ‘वोट चोर’ गयाजी आए, लेकिन उन्होंने निर्वाचन आयोग की मदद से वोट चुराने की अपनी सरकार की कोशिश पर एक शब्द भी नहीं बोला.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आश्चर्य जताया कि मोदी इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘वोट चोरी भारत के संविधान पर हमला है. ‘इंडिया’ गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बिहार के लोगों का मताधिकार नहीं चुराने देगा.’’
गांधी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा उठाए जा रहे सभी कदम गरीब विरोधी हैं और इसने युवाओं के लिए रोजगार के सभी विकल्प बंद कर दिए हैं.