भड़काऊ भाषण में फंसे ओवैसीः केस दर्ज, कोरोना नियमों के उल्लंघन का भी आरोप

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-09-2021
भड़काऊ भाषण में फंसे ओवैसी
भड़काऊ भाषण में फंसे ओवैसी

 

आवाज द वाॅयस /   बाराबंकी
 
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी मुश्किल में पड़ गए हैं. दरअसल, बाराबंकी में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा ओवैसी पर कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि यूपी के दौरे पर आए ओवैसी गुरुवार को बाराबंकी के कटरा मोहल्ले में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘‘बाराबंकी में रामसनेहीघाट में बनी 100 साल पुरानी मस्जिद को शहीद कर दिया गया.

एक एसडीएम द्वारा यह गुस्ताखी इसलिए की गई कि उसे अजान अच्छी नहीं लगती थी. यह खेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करवाया. बीच में बीजेपी में बदलाव होना था, योगी को मुख्यमंत्री पद से हटाना था, तो उस बाबा ने एसडीएम को आगे कर मस्जिद को शहीद करवाकर सरगर्मी तेज कर दी.

एसडीएम पर कार्रवाई करने के बजाए सीडीओ बना दिया गया. जनसभा के दौरान भीड़ भीखासी थी.