26/11 की बरसी पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शेयर की ये फोटो, लिखा इन जख्मों को नहीं भूलेंगे

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 26-11-2021
26/ 11 की बरसी पर विदेश मंत्री एस जे शंकर ने शेयर की ये फोटो
26/ 11 की बरसी पर विदेश मंत्री एस जे शंकर ने शेयर की ये फोटो

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

देश आज 30साल पुराने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और नागरिकों को याद कर रहा है. तीन दशक पहले देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (26 /11मुंबई अटैक) में कई हमले हुए थे, जिसमें 166लोग मारे और 293घायल हुए थे़

 हमले में 18सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए थे. शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जे जयशंकर ने 26 / 11हमले को याद करते हुए ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने बिना नाम लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान की आतंकवादी नीतियों की आलोचना की. मुंबई हमलों की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए जय शंकर ने लिखा, ‘‘हम कभी नहीं भूलेंगे.‘‘ जय शंकर ने जो ट्वीट किया उसमें ताज होटल की इमारत से धुआं निकल रहा है.

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति भवन के ट्विटर अकाउंट में लिखा. ‘‘26 /11मुंबई आतंकी हमलों के शहीदों और पीड़ितों को श्रद्धांजलि.‘ कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सुरक्षाकर्मियों की बहादुरी और बलिदान के लिए देश हमेशा आभारी रहेगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘‘ मुंबई पर 26नवंबर के आतंकवादी हमले की 13वीं बरसी पर, हम उन बेगुनाहों को याद करते हैं जिन्हें हमने खो दिया.‘‘ इन हमलों में जान गंवाने वाले सभी लोगों को मेरी श्रद्धांजलि. हमारे सुरक्षा कर्मियों ने 26 /11के हमलों के दौरान अनुकरणीय साहस दिखाया. मैं उनकी बहादुरी और बलिदान को सलाम करता हूं.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा,  26 /11 के मुंबई आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को मैं अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं और कायरतापूर्ण हमलों में आतंकवादियों से लड़ने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों के साहस को सलाम करता हूं. आपकी वीरता पर पूरे देश को गर्व है. आपके बलिदान का पूरा देश सदैव ऋणी रहेगा.

आतंकी हमले की बरसी पर राहुल गांधी ने कहा, शहीदों के बलिदान को जानो
 
 
2008 में 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले की शुक्रवार को 13 वीं बरसी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि जिन्होंने अपनी जान दी, उनके बलिदान को जानो, साहस को पहचानो.
 
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को 2611 हमले की बरसी पर एक वीडियो जारी कर शहीद होमगार्ड मुकेश भीकाजी, सब इंस्पेक्टर बाबू राव साहब राव, कॉन्स्टेबल योगेश शिवाजी पाटील, कॉन्स्टेबल राहुल सुभाष शिंदे, मुरलीधरन लक्ष्मण चौधरी, पुलिस कॉन्स्टेबल अरुण रघुनाथ चिटे सहित सभी इस आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को नमन किया है.
 
राहुल गांधी ने शहीदों को याद करते हुए कहा, जिन्होंने अपनी जान, उनके बलिदान को जानो, साहस को पहचानो. सीमा पर कठिन मौसम में परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करता है. आतंकवादी हमले में अपनी जान की बाजी लगाकर मासूमों को बचाता है. जान की नहीं, जहान की फिक्र करता है. परिवार की, गाँव की, देश की शान है- ऐसा मेरे देश का जवान है. 26/11 आतंकी हमले के वीरों को नमन। जय हिंद!
 
आज ही के दिन, 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुंबई को दहला दिया था. समुद्र के रास्ते मुंबई पहुंचे इन आतंकवादियों ने मुंबई में कई जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग कर निर्दोष लोगों की जानें ले ली थी. इस आतंकी हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोग मारे गए थे.