जम्मू-कश्मीर में बढ़ते वित्तीय संकट के बीच उमर ने सीतारमण से मुलाकात की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-11-2025
Omar meets Sitharaman amid growing financial crisis in Jammu and Kashmir
Omar meets Sitharaman amid growing financial crisis in Jammu and Kashmir

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को यहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। यह बैठक केंद्र शासित प्रदेश की बिगड़ते हालत के परिप्रेक्ष्य में हुई थी।

बैठक के दौरान किन विषयों पर चर्चा हुई, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन सूत्रों ने कहा कि मुख्य बिन्दु केंद्र शासित प्रदेश के सामने आने वाली गंभीर वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए केंद्रीय मदद हासिल करने पर था।
 
अधिकारियों के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश के वित्तीय हालात पर कई वजहों से बुरा असर पड़ा है, जिसमें माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व में इसके हिस्से में भारी गिरावट शामिल है।
 
दूसरे कारण था पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटकों की संख्या में भारी कमी, जिससे राजस्व कमाने का एक अहम मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ, और हाल ही में कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र दोनों में आई बाढ़ से हुए बड़े नुकसान के कारण राहत और पुननिर्माण की कोशिशों पर खर्च करना पड़ा।
 
अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन राजस्व घाटे को कम करने और इन आर्थिक और प्राकृतिक झटकों से पैदा हुई मुश्किलों को दूर करने के लिए तुरंत केंद्रीय मदद की मांग कर रहा है।