कोविड के 94,052 नए मामले, बिहार में 6,148 अधिक मौतें दर्ज

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 10-06-2021
कोविड के 94,052 नए मामले, बिहार में 6,148 अधिक मौतें दर्ज
कोविड के 94,052 नए मामले, बिहार में 6,148 अधिक मौतें दर्ज

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, पर पिछले कई दिनों से नए मामले एक लाख के आसपास घूम रहे हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 24घंटे में 94,052संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए. कोरोनोवायरस के मामले लगातार तीसरे दिन 1लाख के आसपास रहे.

इस बीच, भारत में पिछले 24घंटों में 6,148नई मौतों दर्ज की गईं, जो अब तक का एक दिन मंें सर्वाधिक मौतों का रिकार्ड है.इसकी वजह बिहार बताया जा रहा है. बिहार ने ऑडिट कर पिछले एक महीने में मरने वालों के आंकड़ों में बढ़ौतरी की है. वैसे पिछले 24घंटों में 3,971मौतों की सूचना है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 5.43प्रतिशत है, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर आज 4.69प्रतिशत रिकार्ड किया गया. यह लगातार 17दिनों से 10प्रतिशत से कम है.देश में पिछले 24घंटों में 1,51,367लोग कोरोना से ठीक हुए. ठीक होने वालों की दर बढ़कर 94.77प्रतिशत पहुंच गई है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19के लिए अब तक 37,21,98,253नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 20,04,690नमूनों का परीक्षण कल किया गया. देश भर में अब तक 23,90,58,360टीके की खुराक लगा गई है.