नेका के मियां अल्ताफ ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से किया नामांकन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-04-2024
  Mian Altaf
Mian Altaf

 

श्रीनगर. वरिष्ठ गुज्जर और बकरवाल नेता मियां अल्ताफ अहमद ने गुरुवार को नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार के रूप में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के लिए नामांकन कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, पार्टी नेताओं और सैकड़ों समर्थकों के साथ मियां अल्ताफ ने अनंतनाग में जिला विकास आयुक्त के कार्यालय में नामांकन किया.

पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी गुरुवार को इसी सीट से नामांकन कर रही हैं. सैयद अल्ताफ बुखारी की अध्यक्षता वाली जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी इस सीट से जफर इकबाल मन्हास को मैदान में उतार रही है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री व डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के गुलाम नबी आजाद ने अब इस क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

भाजपा ने अभी तक कश्मीर की तीन लोकसभा सीटों में से किसी के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है और न ही किसी को समर्थन देने की घोषणा की है.

कांग्रेस घाटी की तीनों लोकसभा सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस का समर्थन कर रही है. इसी प्रकार नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू संभाग की दो लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन किया है.

 

ये भी पढ़ें :   कैराना में मुस्लिम महिलाओं, किसानों, बुनकरों की तस्वीर बदलना चाहती हैं इकरा हसन
ये भी पढ़ें :   कैराना लोकसभा क्षेत्र : आंकड़ों में दिखती है चुनावी तस्वीर यहां की
ये भी पढ़ें :   यूपीएससी : बुलंदी पर पहुंची आरफा उस्मानी बनेंगी मुस्लिम लड़कियों के लिए रोल मॉडल