कांग्रेस को आज का झटका, दिल्ली में नसीब सिंह और नीरज बसोया ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-05-2024
  Naseeb Singh and Neeraj Basoya
Naseeb Singh and Neeraj Basoya

 

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की दो लोकसभा सीटों के पर्यवेक्षकों नीरज बसोया और नसीब सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दोनों नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे अलग-अलग पत्रों में पार्टी को छोड़ने के लिए कांग्रेस के आप गठबंधन को मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया है.

पूर्व विधायक और पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट के पार्टी पर्यवेक्षक नीरज बसोया ने कहा, "दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ पार्टी के गठबंधन से व्यथित होकर मैं आपको यह पत्र भेज रहा हूं. मैंने विनम्रतापूर्वक कहा है कि गठबंधन दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए दैनिक आधार पर बड़ी शर्मिंदगी ला रहा है. मेरा मानना है कि एक स्वाभिमानी पार्टी नेता के तौर पर मैं अब पार्टी से नहीं जुड़ा रह सकता."

बसोया ने पत्र में कहा, "मैं पार्टी के सभी पदों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं. पिछले 30 वर्षों में सभी अवसर देने के लिए मैं सोनिया गांधी जी को धन्यवाद देता हूं."

पूर्व विधायक और उत्तर पश्चिम दिल्ली के लिए पार्टी पर्यवेक्षक नसीब सिंह ने देवेंद्र यादव को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख नियुक्त किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है.

पार्टी से दो इस्तीफे ऐसे समय में आए हैं जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंद सिंह लवली ने केंद्रीय नेतृत्व के साथ मतभेदों के चलते दिल्ली इकाई प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव हैं. 

 

ये भी पढ़ें :   पिता बेचते हैं सब्जी, बेटी जीनत परवीन ने झारखंड आर्ट्स परीक्षा में किया टॉप, ख्वाब आईएएस बनने का
ये भी पढ़ें :   जानिए, खलील अहमद के बारे में जिन्हें टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई
ये भी पढ़ें :   कश्मीर : लोकसभा चुनाव में दो आतंक पीड़ितों के बेटे बने प्रमुख उम्मीदवार
ये भी पढ़ें :   आलिया मरियम एक आत्मनिर्भर मां, जो समाज के लिए बनी इन्फ्लुएन्सर
ये भी पढ़ें :   चालीस फुटा रोड: दिल्ली का दिल, जहां पुरानी दिल्ली का स्वाद मिलता है नई दिल्ली का जायका!