राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप: जी साथियान और दीया चिताले चैंपियन बने

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-09-2025
National Ranking Table Tennis Championship: G Sathiyan and Diya Chitale became champions
National Ranking Table Tennis Championship: G Sathiyan and Diya Chitale became champions

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
शीर्ष वरीयता प्राप्त जी साथियान और दीया चिताले ने बृहस्पतिवार को यहां यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला एकल खिताब जीतकर अपना दबदबा कायम रखा.
 
पुरुषों के फाइनल में पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन साथियान ने अपने अनुभव और चतुर रणनीति से पश्चिम बंगाल के अंकुर भट्टाचार्य के खिलाफ 4-1 (11-5, 11-8, 11-13, 11-7, 11-9) से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया.
 
वहीं शीर्ष वरीय और गत राष्ट्रीय चैंपियन दीया चिताले ने महिलाओं के फाइनल में पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सुतीर्था मुखर्जी को 4-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.