आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
फिल्म निर्माताओं इम्तियाज अली, ओनिर, रीमा दास और कबीर खान द्वारा निर्देशित ‘माई मेलबर्न’ ने 27वें ‘यूके एशियन’ फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया है.
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘विकस्क्रीन’ एवं ‘स्क्रीन ऑस्ट्रेलिया’ की साझेदारी से मितु भौमिक लांगे द्वारा निर्मित ‘माई मेलबर्न’ ने महोत्सव में एक विशेष पुरस्कार भी जीता. इस फिल्म में दास की ‘एम्मा’, अली की ‘जूल्स’, ओनिर की ‘नंदिनी’ और खान की ‘सेतारा’ लघु फिल्म शामिल हैं. ये लघु फिल्म लैंगिक भेदभाव, नस्ल और विकलांगता सहित विविध विषयों पर आधारित हैं.
अली ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘माई मेलबर्न’ पर काम करना एक बेहद अच्छा अनुभव था. इसे पुरस्कार मिलना भौगोलिक सीमाओं से परे मानवीय भावनाओं को दर्शाने वाली कहानियों के महत्व की पुष्टि करता है। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. खान ने कहा, ‘‘सिनेमा में संस्कृतियों को जोड़ने और सहानुभूति को बढ़ावा देने की ताकत है. यह फिल्म इसका प्रमाण है. ‘माई मेलबर्न’ का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रीमियर 15वें भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न में हुआ था. बाद में इसे भारत में 2024 में मामी फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया.
दास ने कहा, ‘‘यह पुरस्कार विशेष है क्योंकि इससे साबित होता है कि ये व्यक्तिगत कहानियां सार्वभौमिक हैं. ओनिर ने कहा, ‘‘यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब हैं क्योंकि इसने हमें ऐसी कहानियां कहने का अवसर दिया जो मायने रखती हैं, ऐसी कहानियां जो सीमाओं से परे हैं और चाहत एवं अपनेपन की सार्वभौमिक भावनाओं को छूती हैं. मैं इस खूबसूरत यात्रा का हिस्सा बनकर अभिभूत और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. ‘यूके एशियन’ फिल्म महोत्सव एक मई से 11 मई तक लंदन में आयोजित किया गया था.