Munir's comparison of Pakistan to a dumper truck is an admission of Islamabad's failure: Rajnath
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर द्वारा भारत को परमाणु धमकी दिए जाने और अपने देश को ‘‘डंपर ट्रक’’ बताए जाने के कुछ दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह टिप्पणी ‘‘हिंसक’’ मानसिकता का प्रतिबिंब और इस्लामाबाद की ‘‘विफलता’’ की स्वीकारोक्ति है.
सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को अपने मन में कोई भ्रम नहीं रखना चाहिए.
रक्षा मंत्री का इशारा मुनीर की उस हालिया टिप्पणी की ओर था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पड़ोसी देश भविष्य में नयी दिल्ली के साथ किसी संघर्ष में अस्तित्व को खतरा पैदा होने की स्थिति में भारत और ‘‘आधी दुनिया’’ को नष्ट करने के लिए अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है.
रक्षा मंत्री ने ‘इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम’ में यह भी कहा कि मुनीर द्वारा पाकिस्तान की तुलना ‘‘डंपर ट्रक’’ से किया जाना और ‘‘भारत को एक चमचमाती मर्सिडीज जैसा बताना’’ इस्लामाबाद की ‘‘खुद की विफलता’’ को दर्शाता है.
फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए मुनीर ने कथित तौर पर कहा था, ‘‘भारत मर्सिडीज की तरह चमक रहा है, फेरारी की तरह हाईवे पर आ रहा है, लेकिन हम बजरी से भरे एक डंपर ट्रक हैं। अगर ट्रक, कार से टकराता है तो नुकसान किसका होगा?’’
सिंह ने कहा कि ये टिप्पणियां पाकिस्तान की नाकामी का इकबालिया बयान हैं.