नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में आगामी मुहर्रम जुलूस को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विस्तृत इंतज़ाम किए हैं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात सुचारू बना रहे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
दिल्ली में 6 जुलाई को मुहर्रम मनाया जाएगा। अपर पुलिस आयुक्त (यातायात) दिनेश कुमार गुप्ता ने एएनआई से बात करते हुए कहा,“मुहर्रम को देखते हुए हमने पूरे दिल्ली में ट्रैफिक के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं। हमारा उद्देश्य है कि जुलूस के दौरान जहां ज़रूरी हो वहां ट्रैफिक डायवर्जन किया जाए, ताकि आम जनता को कम से कम परेशानी हो। पुलिस बल मैदान में तैनात रहेगा और हम पूरे जुलूस पर नज़र बनाए रखेंगे।”
उन्होंने बताया कि मुहर्रम के साथ-साथ कांवड़ यात्रा को लेकर भी ट्रैफिक व्यवस्था की पूरी तैयारी की जा रही है।
“कांवड़ यात्रा के लिए हमने 12 जुलाई से 22 जुलाई तक विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। सभी कांवड़ मार्गों की पहचान कर ली गई है और बैरिकेडिंग के ज़रिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कांवड़ यात्री मुख्य मार्गों पर न आएं।”
अधिकारी ने आगे कहा,“कांवड़ यात्रा के अंतिम दो दिनों में ट्रैफिक पुलिस फील्ड में पूरी तरह तैनात रहेगी और ज़रूरत के अनुसार डायवर्जन लागू करेगी।”
मुहर्रम शिया मुस्लिम समुदाय के लिए अत्यंत धार्मिक महत्व रखता है। भारत में लगभग 7–8 करोड़ शिया मुसलमानों के अलावा अन्य धर्मों के लोग भी मुहर्रम में जुलूसों और ताज़ियादारी में भाग लेते हैं।
वहीं, कांवड़ यात्रा एक प्रमुख हिंदू धार्मिक आयोजन है, जिसमें कांवड़िए नदी से जल लेकर सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करते हैं और भगवान शिव के पवित्र स्थलों पर जल अर्पित करते हैं। मान्यता है कि भगवान शिव के परम भक्त और विष्णु के अवतार परशुराम ने इस परंपरा की शुरुआत की थी। इस दौरान देशभर में शिवभक्त उपवास, पूजन और यात्रा के माध्यम से भक्ति प्रकट करते हैं।