आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एमएसओ) ने रविवार को राजधानी नई दिल्ली स्थित अपने सचिवालय से देशव्यापी अभियान “know your heroes” की शुरुआत की.एमएसओ ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्षा एडवोकेट दिलशाद नूर ने बताया कि मुस्लिम स्टूडेंट्स ओर्गेनाइजेश्न ऑफ इंडिया (एमएसओ) भारत में मुस्लिम छात्रों का सबसे बड़ा संगठन है.
जो समय-समय पर छात्रों के बीच देशहित और समाजसेवा हेतु अभियान चलाता आया है. इस बार एमएसओ ऑफ इंडिया ने “know your heroes” नामक देशव्यापी अभियान शुरू किया है..अभियान 18 फरवरी से 18 अप्रेल तक चलेगा. इस दौरान 500 से ज्यादा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इनमे पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, क्विज कॉम्पिटिशन आदि होंगे.
उन्होने आगे बताया कि इस अभियान के दौरान भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाएगा. इसके साथ ही देश की सीमाओं की सुरक्षा में शहीद हुए वीर जवानों को भी याद किया जाएगा. वहीं देश की गंगा-जमुनी तहजीब हिन्दू-मुस्लिम एकता, आपसी भाईचारगी और तसफ्फुफ (सूफिज्म) को बढ़ावा देने वाली शख्सियतों को भी सम्मानित किया जाएगा.
एडवोकेट नूर ने बताया कि देशवासियों को ये आजादी कड़े संघर्ष के बाद प्राप्त हुई है. उन्होने कहा कि काला पानी से लेकर फांसी के फंदे को हमारे बुजुर्गों ने हँसते-हँसते गले लगाया है. उन्होने बताया कि काला पानी के पहले कैदी मौलाना फजल-ए-हक खैराबादी से लेकर अशफाक़उल्लाह खां तक हजारों स्वतंत्रता सेनानी है. जिनके बलिदान के बारे में इस अभियान के दौरान देशवासियों को अवगत कराया जाएगा.