मोदी जम्मू-कश्मीर में 1.12 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की निगरानी कर रहे : मुख्य सचिव डुल्लू

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-01-2026
Modi monitoring projects worth Rs 1.12 lakh crore in Jammu and Kashmir: Chief Secretary Dulloo
Modi monitoring projects worth Rs 1.12 lakh crore in Jammu and Kashmir: Chief Secretary Dulloo

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने सोमवार को यहां बताया कि जम्मू-कश्मीर में विश्व स्तरीय अवसंरचना का विकास किया जा रहा है और ‘प्रगति’ तंत्र के तहत केंद्र व केंद्र शासित प्रदेश के समन्वय से विशाल परियोजनाओं का तेजी से कार्यान्वयन किया जा रहा है।
 
मुख्य सचिव ने जम्मू प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि परियोजना निगरानी समूह (पीएमजी) पोर्टल पर वर्तमान में 4.12 लाख करोड़ रुपये की 61 परियोजनाओं की निगरानी की जा रही है।
 
डुल्लू ने बताया, “इनमें से 69,000 करोड़ रुपये की 15 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं जबकि 3.43 लाख करोड़ रुपये की 46 परियोजनाएं विभिन्न चरणों में हैं। ‘प्रगति’ (सक्रिय शासन और समयबद्ध कार्यान्वयन) के तहत, जम्मू-कश्मीर में 1.12 लाख करोड़ रुपये की 15 परियोजनाओं की प्रधानमंत्री द्वारा बारीकी से निगरानी की जा रही है, जो उच्च प्राथमिकता वाली हैं।”
 
उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं से संबंधित 59 मुद्दों पर अब तक चर्चा हो चुकी है, जिनमें से 57 यानी लगभग 96 प्रतिशत का समाधान हो चुका है।
 
डुल्लू ने बताया कि ये मुद्दे मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण संबंधी मंजूरी, वित्तीय स्वीकृति एवं निर्माण में आ रही बाधाओं से संबंधित थे।
 
इस परियोजनाओं के दायरे में संपर्क, ऊर्जा और सामाजिक अवसंरचना सहित प्रमुख क्षेत्र आते हैं।