तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बड़े भाई एम के मुथु का निधन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 19-07-2025
MK Muthu, elder brother of Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin, passes away
MK Muthu, elder brother of Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin, passes away

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के बड़े बेटे और राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बड़े भाई एम के मुथु (77) का शनिवार को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। उनके परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी.
 
एम के मुथु एक अभिनेता व पार्श्व गायक थे और उन्होंने तमिल फिल्म उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाई.
.
स्टालिन और उनके उपमुख्यमंत्री पुत्र उदयनिधि मुथु को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. वहीं, मदुरै में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची सांसद बहन कनिमोई यह दुखद समाचार मिलने के बाद चेन्नई के लिए रवाना हो गईं.
 
राज्य सरकार ने वृद्धावस्था के कारण मुथु के निधन की जानकारी देते हुए कहा कि उनका पार्थिव शरीर दिवंगत करुणानिधि के गोपालपुरम स्थित आवास पर रखा जाएगा ताकि लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें.
 
राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनका अंतिम संस्कार आज शाम किया जाएगा.
 
स्टालिन ने मुथु के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा, ''आज सुबह मेरे प्रिय भाई और 'कलैगनार' (करुणानिधि) परिवार के ज्येष्ठ पुत्र एम. के. मुथु के निधन की खबर (आकाशीय) बिजली की तरह मेरे ऊपर गिरी। मेरे प्रिय भाई, जिन्होंने मुझे माता-पिता जैसा स्नेह दिया, को खोने का गम मुझे अंदर तक व्यथित कर रहा है.''
 
करुणानिधि ने अपने पिता मुथुवेल की स्मृति में उनका नाम मुथु रखा था.
 
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कलैगनार की तरह, भाई मुथु ने भी युवावस्था से ही नाटकों के माध्यम से द्रविड़ आंदोलन में योगदान दिया। अभिनय, संवाद अदायगी और शारीरिक हावभाव में उनकी अपनी अनोखी शैली थी। इसी ऊर्जा और उत्साह के कारण, उन्होंने 1970 में फिल्म उद्योग में कदम रखा। उन्होंने अपनी पहली फिल्म में दोहरी भूमिका निभाई.