मेवात: सामाजिक बुराइयों के खात्मे को चलेगा अभियान, 24 उलेमा की कमेटी का ऐलान

Story by  यूनुस अल्वी | Published by  [email protected] | Date 29-03-2022
मेवात: सामाजिक बुराइयों के खात्मे को चलेगा अभियान, 24 उलेमा की कमेटी का ऐलान
मेवात: सामाजिक बुराइयों के खात्मे को चलेगा अभियान, 24 उलेमा की कमेटी का ऐलान

 

धार्मिक गुरुओं, राजनेताओं और चौधरियों की हुई महापंचायत
 
 
यूनुस अल्वी / नूंह ( हरियाणा )
 
हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मेवाती मुस्लिम बहुल इलाके में फैल रही सामाजिक बुराईयों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ने का ऐलान किया गया है. इसके लिए एक 51 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, 24 जिसमे उलेमा सहित इलाके तमाम रसूखदारों को शामिल किया गया है.
 
अभियान को सिरे चढ़ाने के लिए मेवात क्षेत्र की राजनधानी कहे जाने वाले नूंह के लोकनिर्माण रेस्ट हाउस परिसार में एक बड़ी पंचायत हुई, जिसमें हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के उलेमा, राजनेता और समाज के चैधरी शरीक हुए. इसकी अध्यक्षता मशहूर आलिम मौलाना सईद ने की.
 
इस मौके पर सर्वसम्मति से कांग्रेस के तीनों विधायक, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, शहीदा खान, पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, राजस्थान के कामा से पूर्व विधायक शमशुल हसन के अलावा जजपा, बीजेपी, इनेलो आदि पार्टियों के नेताओं व चौधरी को लेकर 51 सदस्यीय कमेटी बनी.
 
बुराई पर जताई गंभीर चिंता
 
इस दौरान मेवाती समाज में   बढ़ती बुराईयों पर गंभीर चिंता प्रकट की गई. विशेषकर शादी में फिजूल खर्ची, दहेज, नशाखोरी जैसी  बढ़ती सामाजिक बुराई पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे. साथ ही नवगठित कमेटी ने निर्णय लिया कि जिस शादी में दिखावा और दहेज लेने के सबूत मिलेंगे, उसमें वे शिरकत नहीं करेंगे.
 
इस मौके पर अपनी बात रखते हुए जमीयत उलमा-ए-हिंद के हरियाणा, पंजाब, चंदीगढ़ व हिमाचल प्रदेश के महासचिव मौलाना याहिया करीमी, मौलाना शेर मोहम्मद, मुफ्ति जाहिद हुसैन ने मेवात में बढ़ते जुआ, सट्टा, टल्लू यानी ठगी, नशाखोरी, नाच, गाने, डीजे के बढ़ते लत पर चिंता प्रकट की. उन्होंने कहा कि शादियों में दहेज प्रथा और छोटी-छोटी बातों में तलाक देने की कुप्रथा गंभीर स्थिति तक पहुंच गई है. 
panchayat
बना रहे सांप्रदायिक सौहार्द


इस दौरान हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा कायम रखने पर भी जोर दिया गया. हाल के दिनों में हिंदू संगठनों ने मेवात के इलाके में दलितों के साथ मुस्लिम मेवा द्वारा ज्यादतियों के आरोप लगाए थे. इस ओर इशारा करते हुए कहा गया कि मेवात की 36 बिरादरी एकजुट है और आगे भी एकजुट रहनी चाहिए.
 
महापंचायत में उलेमा, राजनेता और चैधरियों की बनाई गई कमेटी ने सामाजिक बुराई के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाने का खाका पेश किया. 
 
अभियान का खाका पेश 

इसके तहत राजस्थान के नीमली में 5 फरवरी व 26 फरवरी को फिरोजपुर झिरका में महापंचायत रखने का ऐलान किया गया. इसके जरिया लोगों को जागरूक किया जाएगा. इन महापंचायतों के बाद राजस्थान में फिर पंचायत किए जाने का ऐलान किया गया.
 
बाद में कमेटी ने बताया कि सामाजिक बुराइयों से निजात दिलाने के लिए मेवात क्षेत्र के सभी राजनेता, धार्मिक गुरू, चौधरी और प्रमुख लोगों ने साथ और समर्थन देने का वादा किया है. इस पंचायत के संदर्भ में विधायक चौधरी आफताब अहमद कहते हैं, बुराइयां एक दिन में पैदा नहीं हुई हैं तो इसके खत्म होने में भी समय लगेगा.
 
उलेमा ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी तरह निभाएंगे. हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, विधायक मोहम्मद इलियास, विधायक मामन खान, राजस्थान से पूर्व विधायक शमशुल हसन, पूर्व विधायक सहीदा खान का कहना है कि उलेमाओं ने बुराइयों के खिलाफ जो पहल शुरू की है वह अच्छा कदम है. वे  इस मुहिम के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेगें और एक दिन बुराईयों को जड़ से उखाड़ फेंगे.
 
इलाके के तमाम चैधरी नूंह महापंचायत में लिए गए प्रस्तावों का एक सुर से समर्थन किया है. महापंचायत में पूर्व विधायक नसीम अहमद, बदरूदीन चैयरमैन, मौलाना राशिद, मौलाना अतहर, मौलाना खालिद कासमी आदि भी मौजूद थे.