लुधियाना प्रशासन ने तटबंध टूटने के खतरे के बाद अलर्ट जारी किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-09-2025
Ludhiana administration issued alert after threat of embankment breach
Ludhiana administration issued alert after threat of embankment breach

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 लुधियाना जिला प्रशासन ने सतलुज नदी के तेज बहाव के कारण जिले के पूर्वी हिस्से में एक तटबंध पर भारी दबाव पड़ने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है.
 
अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि अगर ‘बंध’ (तटबंध) और कमजोर होता है और टूटता है तो ससराली, बूंट, रावत, हवास, सीरा, बूथगढ़, मंगली टांडा, ढेरी, ख्वाजके, खासी खुर्द, मंगली कादर, मत्तेवाड़ा, मंगत और मेहरबान सहित कई गांवों को बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है.
 
निवासियों को सतर्क रहने और जहां तक ​​संभव हो ऊपरी मंजिलों पर चले जाने तथा यदि वे निचले या एक मंजिला मकानों में रहते हैं तो अस्थायी रूप से सुरक्षित आश्रयों में चले जाने की सलाह दी गई है.
 
प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को वाटरप्रूफ बैग में सुरक्षित रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों को पहले सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए.
 
पंजाब भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को 43 हो गयी, जबकि 1.71 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं.