14.81 kg of illegal opium and Rs 2.5 lakh cash recovered from a sleeper bus in Neemuch, two accused arrested
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के तहत केन्द्रीय स्वापक ब्यूरो (सीबीएन) की नीमच शाखा ने एक निजी स्लीपर बस से ढाई लाख रुपये की 14.815 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की है तथा बस चालक एवं परिचालक को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने यह जानकारी दी।
उप स्वापक आयुक्त (केन्द्रीय स्वापक ब्यूरो) ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि तीन जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि नीमच से जोधपुर की ओर जा रही एक बस से अवैध अफीम की तस्करी की जा रही है जिसके बाद सीबीएन की टीम ने नयागांव टोल प्लाजा पर नाकेबंदी की।
उन्होंने बताया कि नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध बस को रोककर तलाशी लेने पर बस के चालक केबिन में छुपाकर रखी गई एक प्लास्टिक की थैली बरामद की गई, जिसे चालक एवं परिचालक ने छिपा रखा था।
विज्ञप्ति के अनुसार, प्लास्टिक थैली में कई पैकेट मिले। खोलने पर उनमें अवैध अफीम पाई गई। कुल बरामद मात्रा 14.815 किलोग्राम रही। इसके अलावा वाहन की तलाशी के दौरान बस के स्टीयरिंग के पास छुपाकर रखी गई 2.5 लाख रुपये नकद राशि भी बरामद की गई, जिसे अवैध मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित धन मानते हुए जब्त किया गया है।
सीबीएन ने बस चालक और परिचालक को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की संबद्ध धाराओं में गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम, नकद राशि तथा स्लीपर बस को भी जब्त कर लिया गया है।
तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क एवं स्रोतों की पहचान के लिए गहन विवेचना की जा रही है।