केरल साजिशः एनआईए ने फरार पीएफआई मास्टर ट्रेनर जफर को कन्नूर से किया गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-02-2024
NIA
NIA

 

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक फरार मास्टर ट्रेनर को केरल के कन्नूर जिले में उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान जफर भीमंतविदा के रूप में हुई है, जो पीएफआई केरल मामले में 2047 तक भारत में इस्लामिक शासन स्थापित करने के लिए प्रतिबंधित संगठन की साजिश से संबंधित था.

एनआईए ने कहा, आरोपी को अंततः उसके कन्नूर में ढूंढ लिया गया. एनआईए भगोड़ा ट्रैकिंग टीम और केरल आतंकवाद विरोधी दस्ते द्वारा घर. जफर इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 59वां आरोपी है, जिसमें एनआईए ने अब तक 60 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है.

एनआईए की जांच से पता चला है कि जफर भीमंतविदा पीएफआई मशीनरी का हिस्सा था, जो 2047 तक भारत में इस्लामिक शासन स्थापित करने के लिए गुप्त रूप से काम कर रहा था. एजेंसी के अनुसार, जफर पर पीएफआई मास्टर ट्रेनर होने का संदेह था, जो पीएफआई कैडरों को हथियार प्रशिक्षण प्रदान करने में लगा हुआ था ताकि उन्हें संगठन की सेवा टीम या हिट स्क्वाड के सदस्यों के रूप में काम करने के लिए तैयार किया जा सके.

एनआईए ने कहा, ‘‘ऐसी टीम या दस्ते को लक्षित हमलों को अंजाम देने और पीएफआई नेतृत्व के आदेशों के कार्यान्वयन में बल का उपयोग करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.’’

एनआईए की जांच के अनुसार, जाफर पहले भी केरल में विभिन्न ‘हत्या के प्रयास’ और हमले के मामलों में शामिल था, जो अभी भी जारी है. एजेंसी ने कहा, ‘‘साजिश में शामिल अन्य फरार आरोपियों का पता लगाने के भी प्रयास जारी हैं.’’

 

ये भी पढ़ें :  मोहम्मद अली : कभी खुद ट्रेनर थे आज विदेशों में देते हैं ट्रेनिंग