मुंबई,
नए साल 2026 के आगमन से पहले मनोरंजन जगत के कई जाने-माने कलाकारों और फिल्मकारों ने अपने प्रशंसकों और देशवासियों को दिल से शुभकामनाएँ दी हैं। इस अवसर पर फिल्मकारों और गायकों ने बीते साल को याद करते हुए आने वाले वर्ष के लिए उम्मीद, आभार और सकारात्मक सोच का संदेश दिया।
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने ANI से बातचीत में कहा,“मैं आप सभी को 2026 के लिए ढेरों शुभकामनाएँ देता हूँ। यह साल आपके लिए खुशियाँ, सफलता और तरक्की लेकर आए।”वहीं फिल्मकार अशोक पंडित ने भी नए साल की बधाई देते हुए कहा,“मैं आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ और कामना करता हूँ कि नया साल आपकी सभी इच्छाएँ पूरी करे।”
अशोक पंडित ने इस मौके पर भारतीय सेना और शिक्षकों को विशेष रूप से याद किया। उन्होंने कहा कि हम नया साल इसलिए मना पा रहे हैं क्योंकि हमारे सैनिक सीमाओं पर हमारी रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरी प्राथमिकता हमारे सैनिक और सुरक्षा बल हैं। साथ ही, मैं देश के उन सभी शिक्षकों को भी शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ, जो देश के भविष्य को गढ़ते हैं। मेरी कामना है कि भारत प्रगति करे और दुनिया का सबसे सशक्त और महत्वपूर्ण देश बने।”

संगीत जगत से भी नए साल की शुभकामनाएँ सामने आईं। लोकगायक मामे खान ने अपने संदेश में कहा,“मैं आप सभी को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएँ देता हूँ। उम्मीद है कि आप नया साल ‘बंजारा झूम’ के साथ खुशी-खुशी मनाएँगे।”
वहीं मशहूर संगीतकार और गायक अनु मलिक ने 2025 की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि भारत ने खेल, अर्थव्यवस्था और तकनीक समेत हर क्षेत्र में प्रगति की है। उन्होंने कहा,“यूपीआई लेन-देन शानदार रहे, राम मंदिर में ध्वजारोहण हुआ, हमारी महिलाओं ने वर्ल्ड कप जीता और पुरुष क्रिकेट टीम ने भी बड़ी जीत दर्ज की। मैं सिर्फ़ ‘हैप्पी न्यू ईयर’ नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे महान देश भारत को ‘हैप्पी न्यू ईयर 2026’ कहना चाहता हूँ। मेरी दुआ है कि हर घर में खुशहाली, तरक्की और स्वास्थ्य बना रहे।”
इन शुभकामनाओं के बीच देशभर में लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता शाहिद कपूर और फरहान अख्तर जैसे सितारों ने भी पहले ही नए साल की बधाइयाँ देकर उत्साह का माहौल बना दिया है।






.png)