करूर (तमिलनाडु)
तमिलनाडु के करूर में तमिऴगा विजयर कझगम (TVK) की सार्वजनिक सभा के दौरान मची भीषण भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 95 लोग घायल हुए हैं। राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. पी. सेंथिल कुमार ने रविवार सुबह यह जानकारी दी।
मीडिया को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि,“कुल 95 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें से 51 सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हैं। इनमें से केवल एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, शेष सभी की स्थिति स्थिर है। इनके इलाज के लिए विशेष डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। बाकी 44 घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।”
इस दर्दनाक घटना पर कानून-व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) एस. डेविडसन देवसिरवथम ने बताया कि घटना की प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है और एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा,"इस हादसे में अब तक 39 लोगों की जान गई है। हम प्रारंभिक स्तर पर जांच कर रहे हैं।"
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जी. एस. मणि ने तमिलनाडु के गृह सचिव, डीजीपी और करूर एसपी को पत्र लिखते हुए मांग की है कि TVK प्रमुख विजय और आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर, विशेष जांच दल (SIT) से निष्पक्ष जांच कराई जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि“यह हादसा आयोजकों और प्रशासन की घोर लापरवाही, सुरक्षा उपायों की कमी, और भीड़ नियंत्रण में विफलता के कारण हुआ है। अगर मामले की जांच केवल पुलिस द्वारा की गई तो राजनीतिक प्रभाव के चलते सच को दबाया जा सकता है।”
जी. एस. मणि ने घटना में जिम्मेदार लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 105, 106, 61(2), 270, 280 BNS, आपदा प्रबंधन अधिनियम और अन्य प्रासंगिक कानूनों के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
वहीं, मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने इस घटना की जांच के लिए एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है।इस बीच, करूर जिला प्रशासन ने पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
📞 जिला कलेक्टर कार्यालय आपातकालीन हेल्प केंद्र
फोन: 04324-256306
व्हाट्सएप: 7010806322
यह भीषण भगदड़ शनिवार को उस समय हुई जब करूर में टीवीके की जनसभा में भारी संख्या में लोग अभिनेता से नेता बने विजय को देखने के लिए उमड़े थे।