जम्मू
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बुधवार को अपने वीर जवान कांस्टेबल (जीडी) राजीब नुनिया को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने जम्मू जिले के अखनूर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनाती के दौरान 27 अगस्त 2025 को कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
बीएसएफ जम्मू ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “हम बीएसएफ के वीर सपूत कांस्टेबल (जीडी) राजीब नुनिया को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।"
बीएसएफ ने कहा कि उनका साहस और बलिदान हमेशा याद किया जाएगा।
“उन्होंने अटूट साहस, प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ शहादत प्राप्त की। उनका बलिदान सदैव सम्मानित रहेगा। डीजी बीएसएफ और समस्त बल उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं।”
इससे पहले, 22 अगस्त को बीएसएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने संयुक्त अभियान में जम्मू जिले के मिरान साहिब क्षेत्र से एक नशा तस्कर को पकड़ा और उसके कब्जे से 50 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की।
21 अगस्त को भी बीएसएफ ने एनसीबी और मिजोरम के आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर 75 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नशीली दवाएँ जब्त कीं और आठ लोगों को गिरफ्तार कर एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश किया था।